महतारी एक्सप्रेस बंद करना सरकार की नाकामी का एक और उदाहरण: भाजपा
भाजपा ने महतारी एक्सप्रेस 102 का संचालन बंद करने के फैसले को कांग्रेस सरकार की नाकामी का एक और शर्मनाक उदाहरण बताया है। भाजपा प्रवक्ता विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की इस महती योजना के क्रियान्वयन के प्रति सरकार की बदनीयती के कारण गर्भवती महिलाओं व बच्चों की सुविधा खतरे में पड़ जाएगी। कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। शर्मा ने कहा कि महतारी एक्सप्रेस की सेवाओं का टेंडर समाप्त होने के बावजूद सरकार ने इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किए हैं। फलस्वरूप इन सेवाओं का संचालन पुरानी दर के आधार पर ही एक्सटेंशन पीरियड में किया गया। इस वजह से इस सेवा का संचालन कर रही कंपनी ने घाटा होने की बात कही है। राज्य शासन ने अपने कार्यकाल में जीवीके कंपनी को करोड़ों का भुगतान ही नहीं किया है। 27 जिलों में 370 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस का संचालन हो रहा है। 89,781 रुपए प्रति एंबुलेंस/प्रति माह के हिसाब से भुगतान रुका पड़ा है।