दुर्ग में आज फिर मिले 44 कोरोना पॉजिटिव मरीज जाने किन किन जगहों पर
दुर्ग/ आज अब तक कुल 44 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिसमें एक व्यक्ति हाउसिंग बोर्ड भिलाई से, एक महिला हथखोज भिलाई से, एक महिला नवागांव दुर्ग से, एक व्यक्ति गाठाडीह पाटन से, दो महिला और पांच पुरुष शिक्षक नगर दुर्ग से, एक व्यक्ति बटालियन अमलेश्वर पाटन, एक व्यक्ति ग्राम गनियारी पोस्ट निकुम से,एक महिला और तीन पुरुष जामुल भिलाई से, दो व्यक्ति शंकर नगर वार्ड 11 दुर्ग से, एक महिला और एक पुरुष कायस्थ पारा दुर्ग से, दो व्यक्ति मरोदा स्टेशन से, सात व्यक्ति सेक्टर एरिया भिलाई से, एक महिला और एक पुरुष हाउसिंग बोर्ड भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया से,1 व्यक्ति रिसाली भिलाई से, 2 व्यक्ति सेक्टर 6 महाराणाप्रताप चौक से, दो व्यक्ति दीपक नगर दुर्ग से, एक व्यक्ति मैत्री कुंज भिलाई से, एक व्यक्ति सेक्टर 1 हॉस्पिटल से, एक व्यक्ति सेक्टर 9 हॉस्पिटल से एवं अन्य संक्रमित जिले के दूसरे भागों में पाए गए।