कोविड-19 के कारण नगर निगम क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित होने की वजह से 9 सितम्बर को आयोजित राज्य महिला आयोग की सुनवाई निरस्त
राजनांदगांव / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश ने कोविड-19 के बढ़ती मरीजों की संख्या के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित होने की वजह से सचिव छत्तीसगढ़़ राज्य महिला आयोग द्वारा जिले में 9 सितम्बर 2020 को होने वाली सुनवाई को निरस्त करते हुए आगामी तिथि में करने का अनुरोध किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर राजनांदगांव द्वारा जिले में कोविड-19 संक्रमितों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम राजनांदगांव को 4 सितम्बर से 12 सितम्बर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।