दुर्ग। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की जिला बैठक में जिला अध्यक्ष शत्रुघन साहू ने कहा कि हमारे पूर्व के नियुक्त साथी बिना पेंशन के सेवानिवृत्त हो रहे है। अत्यन्त दुखद है कि उन्हें न तो पुरानी पेंशन मिल रही है और न ही नया पेंशन मिला है। हमे एकजुट होकर सभी शिक्षकों के पुरानी पेंशन हेतु संघर्ष के लिए तैयार रहना है। पूर्व की सेवा का गणना करते हुए प्रथम नियुक्ति तिथि को पेंशन हेतु मान्य किये जाने सतत सक्रिय रहने का जिला बैठक में निर्णय लिया गया।
प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक मिडिल, प्रायमरी, शिक्षक के रिक्त सभी पदों पर पदोन्नत्विक लिए एसोसिएशन मुखर होकर कार्य करेंगे। पूर्व सेवा की गणना करते हुए कुल 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन देने एवं 12% से अधिक राशि की स्वैछिक कटौती किये जाने का पक्ष रखा जाएगा। पूर्व सेवा गणना को मुख्य रखते हुए क्रमोन्नति वेतनमान के लाभ हेतु प्रयास किया जाएगा। सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने हेतु प्रयास किया जाएगा। पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधान पाठक को बधाई एवं जिला शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से जयंत यादव ,वीरेंद्र वर्मा , घनश्याम देवांगन , किशन देशमुख, संजय चंद्राकर , चंद्रहास साहू ,रोहित देशमुख, मंसाराम लहरे, पंचराम देवांगन, चंपा नानक ,रितु मिश्रा ,सालिक ठाकुर,मदन साटकर,महेश चन्द्राकार सहित शिक्षक एल बी संवर्ग शामिल हुए।