एमसीबी / मनेन्द्रगढ़। शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना, ईको क्लब, रेडक्रॉस, रेडरीबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण उत्सव “एक पेड़ माँ के नाम” का आयोजन राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्याम बिहारी जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति एवं मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में सम्पन्न हुआ। सर्वविदित है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंभ किया था। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए पौधारोपण उत्सव के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पौधारोपण अवसर पर महाविद्यालय में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में कार्यालय में स्टॉफ एवं विद्यार्थियों द्वारा भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्याम बिहारी जायवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए तथा पृथ्वी माता के प्रति हमारे कर्त्तव्यों का निर्वहन करने के लिए हमें एक पेड़ माँ के नाम अवश्य ही लगाना चाहिए। यदि हर नागरिक एक पेड़ लगाकर उसे जीवित रखने का संकल्प ले ले तो अतिवृष्टि, अनावृष्टि, ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को रोका जा सकता है। अतः सभी विद्यार्थी संकल्प लें कि सबको एक-एक पेड़ अवश्य लगाकर जीवित रखना है। इस अवसर पर छायादार, फलदार एवं औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया गया। इस सत्र में प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, ईको क्लब एवं रेडक्रॉस के माध्यम से 500 पौधे लगाकर जीवित रखने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुपा तिग्गा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई, पुष्पराज सिंह अतिथि व्याख्याता, मनीष कुमार श्रीवास्तव, सुनीत जाँनसन बाड़ा एवं बी.एल. शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा। महाविद्यालय से डॉ. रश्मि तिवारी, प्रभा राज, डॉ. अरूणिमा दत्ता, शरणजीत कुजूर, डॉ. नसीमा बेगम अंसारी, स्मृति अग्रवाल, डॉ. रामजी गर्ग, शुभम गोयल, रामनिवास गुप्ता, डॉ. रिंकी तिवारी, मीना त्रिपाठी, पी.एल. पटेल, रामखेलावन गुप्ता, भोले प्रसाद रजक, हेमन्त सिंह, कमलू सिंह मार्को, साधना बुनकर, एल.जी. रजक, प्रदीप कुमार मलिक, सतीश सोनी ने सहभागिता की। नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में पदस्थ डॉ. वर्षा तिवारी, मनीष पोर्ते एवं छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं महाविद्यालय एल्यूमिनाई पूर्व नगरपालिका परिषद अध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, सरजू यादव, वीरेन्द्र सिंह रांणा, आलोक जायसवाल, जमील शाह, महेन्द्रपाल सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, हीरालाल, सुनैना विश्वकर्मा, विवेक अग्रवाल, जयंति यादव, अपूर्व कर की उपस्थिति से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन हुआ। कार्यक्रम के दूसरे चरण में मंत्री ने प्राचार्य, विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों से महाविद्यालय की उन्नति के लिए चर्चा की जिसमें प्राचार्य एवं सभी के द्वारा जिले के कन्या महाविद्यालय को लेदरी से स्थानान्तरित कर महाविद्यालय के नवीन कन्या छात्रावास भवन के भू-तल पर स्थानान्तरित कराने के लिए आग्रह किया। साथ ही महाविद्यालय में कमरों की समस्याओं को देखते हुए छात्रावास के भू-तल पर शासकीय विवेकानन्द महाविद्यालय की कक्षाओं के संचालन की अनुमति के लिए भी आग्रह किया। साथ ही प्रथम तल पर कन्या छात्रावास 50 बिस्तरीय संचालित करने के लिए अनुमति दिलाने के लिए आग्रह किया। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने कहा कि स्नातक स्तर पर बीए.एल.एल.बी., बीएससी.एल.एल.बी., बीकॉम.एल.एल.बी., बी.ए.बी.एड., बीएससी.बी.एड, बीकॉम.बी.एड. के डूवेल डिग्री कोर्स जिले के विकास के लिए एवं विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रारंभ कराने की मांग रखी। स्नातकोत्तर स्तर पर एम.एससी. प्रांणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, भौतिकशास्त्र, गणित, मानव विकास, आहार एवं पोषण तथा एम.ए. हिन्दी, इतिहास, अर्थशास्त्र में खुलवाने की मांग रखी। महाविद्यालय में भवन संबंधी आवश्यकता से भी अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से ऑडिटोरिय, इंडोर स्टेडियम, वाचनालय, समृद्ध लाईब्रेरी भवन, महाविद्यालय स्नातकोत्तर भवन जिसमें विज्ञान भवन, कला भवन एवं वाणिज्य भवन की मांग रखी गई। प्लेग्राउंड का समतलीकरण एवं महाविद्यालय का बाउंड्रीवॉल, फर्नीचर सहित समृद्ध कैंटीन, मोटर साईकिल एवं कार स्टैण्ड, ग्राउंड में 400 मीटर का रनिंग ट्रेक बनाने की भी मांग रखी। समस्त आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए श्री जायसवाल ने शीघ्र निराकरण कर महाविद्यालय के विकास में सहयोग हेतु त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इसी क्रम में श्री जायसवाल जानकारी में लाया गया कि कन्या छात्रावास लो टेंडर स्वीकृति के कारण लोक निर्माण विभाग के पास 25-30 लाख रूपये की राशि जमा है जिससे छात्रावास के ऊपर बरामदों में सुरक्षा की दृष्टि से ग्रील लगवाना तथा छात्रावास से मुख्य गेट तक रोड अथवा चेकर्स टाईल्स लगवाना एवं कन्या छात्रावास की बाउंड्रीवॉल बनवाने की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग को दिलाने की बात कही गई। सभी कार्यो के प्रति कैबिनेट मंत्री श्री जायसवाल के द्वारा पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. विश्नोई के द्वारा समस्त उपस्थितजन के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया गया।