दुर्ग। फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग अकैडमी के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रचते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। यह गौरवमयी उपलब्धि न केवल शहर, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन गई है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद, सभी खिलाड़ी महापौर धीरज बाकलीवाल के निज निवास एवं कार्यालय एफ-4 पहुंचे, जहां महापौर ने उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस संदीप वोरा और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष फतेह सिंह भाटिया भी मौजूद रहे।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से न केवल अपने संस्थान का, बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। आपकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्विमिंग कोच ओम कुमार ओझा, वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक अंशुल शर्मा, ईश्वर लाल ओझा, राष्ट्रीय तैराक दिग्विजय यादव, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ईशा देश लहरे और गुंजा साहू, प्रिंसी बंजारे, राष्ट्रीय खिलाड़ी वैशाली बंजारे, निशा ओझा और अलका उपस्थित थे।
यह सफलता इन खिलाड़ियों की मेहनत और दृढ़ निश्चय का परिणाम है, जो यह दर्शाती है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास निरंतर हो, तो कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।