रायपुर। सिलतरा स्थित हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। प्लांट में क्रेन से खौलते लावा में गिरने से 2 मजदूर जिंदा जल गए। हादसा शनिवार देर रात हुआ। सिलतरा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बालेश्वर लहरे के अनुसार रात 12.30 बजे के आस-पास यह हादसा हुआ। हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड कंपनी लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करती है। क्रेन में गर्म लोहे के लावे को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा रहा था। ट्रांसफर का काम चल ही रहा था, तभी क्रेन टूट कर जमीन पर गिर गई। दोनों क्रेन ऑपरेटर गर्म लावे की चपेट में आ गए। लहरे के अनुसार क्रेन के मलबे में दबे ऑपरेटर्स के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतकों में एक मजदूर जितेंद्र श्रीवास (32) बिलासपुर का रहने वाला था। वहीं, दूसरा मजदूर सोनू राय (30) बिहार का रहने वाला था, दोनों ही क्रेन ऑपरेटर थे।
Previous Articleप्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में बस्तर ओलंपिक को सराहा
Next Article मंत्रिपरिषद की बैठक आज