रायपुर। मोवा पुलिस ने कार से गांजा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुबे कालोनी में इको कार क्रमांक सीजी 04 एमआर 6933 में दो युवक मादक पदार्थ लेकर खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने कार सवार आरोपी मोहन नायक 33 वर्ष और रामप्रसाद नायक 39 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से कार में रखे कुल 10 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया है। मामले मेें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।