पलारी। ऑपरेशन विश्वास के तहत थाना पलारी पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखते हुए ग्राम वटगन में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 2700 मूल्य की 09 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है।
दिनांक 02 जनवरी 2025 को थाना पलारी की पुलिस टीम ने ग्राम वटगन में घेराबंदी कर अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी राजू मिरी (उम्र 30 साल, निवासी ग्राम वटगन) को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना पलारी में अपराध क्रमांक 02/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया जारी है। थाना पलारी पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन विश्वास का हिस्सा है, जो लगातार शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।