रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुठभेड़ में प्रधान आरक्षक के शहीद होने पर गहरा दुख जताते हुए ट्वीटर पर पोस्ट किया। नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की निक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में जीआरजी के जवान, प्रधान आरक्षक सन्नू कारम के शहीद होने की भी दुखद खबर प्राप्त हुई है। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान बहुत ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैँ और उसके खात्मे तक यह लड़ाई जारी रहेगी ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।
Previous Articleअटकलों पर विराम : 10 जनवरी से पहले होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, दो से तीन मंत्री लेंगे शपथ
Next Article अबूझमाड़ में एनकाउंटर, 4 वर्दीधारी नक्सली ढेर