त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025*
*तीन अभ्यर्थियों ने ली अभ्यर्थिता वापस, अब 12 निर्वाचन क्षेत्र से 47 अभ्यर्थियों के बीच होगी प्रतिस्पर्धा*
दुर्ग, / त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 में जिला दुर्ग अतर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा पश्चात् कुल 12 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 50 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र स्वीकृत किये गये थे। जिसमें से नाम वापसी की अंतिम तिथि तक जिला पंचायत सदस्य हेतु जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से अभ्यर्थी श्री तोरनलाल जंघेल, जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से अभ्यर्थी श्री संत कुमार चौहान, एवं जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से अभ्यर्थी किशन लाल साहू के द्वारा अभ्यर्थिता वापस लिया गया है। इस प्रकार शेष प्रत्याशी *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01* से पवन शर्मा एवं शिवकुमार वर्मा, *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2* से अवध राम पटेल, दानेश्वर दालू साहू, ईश्वर कुमार निर्मल, लुमेश्वर सिंह पटेल, मनीष कुमार साहू, निकलेश साहू और सत्यम कुमार उमरे, *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3* से श्रीमती अमिता बंजारे, चंद्रकला मनोज मनहर, कल्याणी दिवाकर, लुकेश कुमार मारकंडे, राधिका डहरिया, अधिवक्ता टिकेश्वर ललित कुर्रे और उषा सोनवानी *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4* से सुश्री ज्ञानेश्वरी कुर्रे, हिमांशी आकाश कुर्रे, सरस्वती बंजारे और श्रीमती सरस्वती महेश रात्रे, *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5* से अमरकांत (चिंटू), गिरधारी यादव, गुलाब साहू, जितेंद्र यादव, किरण जय डहरिया, महेश कुमार ताम्रकार और विक्रांत अग्रवाल (विक्की दाऊ), *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6* से बीना पवन देशमुख (महतेल), लक्ष्मी यशवंत साहू और प्रिया साहू, *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7* से श्रीमती आशा सुरेश साहू, आशा विक्की मिश्रा और श्रीमती माया बेलचंदन, *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8* से श्रीमती श्रद्धा साहू और योगिता चंद्राकर, *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9* से देवेंद्र चंद्रवंशी, श्रीमती दिव्या दमयंती कलिहारी और रोहित कुमार, *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10* से नीलम राजेश चंद्राकर, संतोषी तिवारी, शशि भारत सिंह यादव और टिकेश्वरी रोहित बंजारे, *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11* से नोमिन ठाकुर और शैलेंद्री मंडावी, *निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12* से कल्पना नारद साहू, श्रीमती सोनकुमारी अशोक साहू और सुमन अशोक साहू प्रत्याशी होंगे।