सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर छात्राओं से अपने पैर दबवाने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में शिक्षिका को छात्राओं से पैर दबवाते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद से उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
वायरल वीडियो में तीन अलग-अलग क्लिप्स हैं। दो वीडियो में शिक्षिका छात्राओं से पैर दबवाती हुई स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं। पहले वीडियो में, शिक्षिका बेंच पर बैठी हैं और कुछ छोटी छात्राएं नीचे बैठकर उनके पैरों की मालिश कर रही हैं। दूसरे वीडियो में, शिक्षिका दरी पर बैठी हैं, उनके पैरों पर एक किताब रखी है और छात्राएं उनके पैर दबा रही हैं। यह पूरी घटना कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है।
जब छात्राओं के अभिभावकों को इस घटना की जानकारी मिली और उन्होंने शिक्षिका से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। शिक्षिका ने अभिभावकों से कहा कि यदि वे उन्हें पद से हटाना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं। वीडियो में शिक्षिका को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, “मैं ही तो हटूंगी, ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? और कुछ होगा? मैं यहां से हटकर कहीं और नौकरी करूंगी। आप मुझ पर गलत इल्जाम मत लगाओ।”
यह मामला सिवनी के शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या इंग्लिश मीडियम कन्या परिसर का है। वायरल वीडियो के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच की जा रही है।