सेक्टर 9 हस्पताल की सेवा निवृत्त कर्मचारी श्रीमती राखी सिकदर का 21 फ़रवरी को एक सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया। वे श्री कार्तिक सिकदार की पत्नी तथा स्निग्धा, शर्बानी और अभिषेक सिकदार की माता थी। अंतिम संस्कार राम नगर मुक्तिधाम में 11 बजे 23 फरवरी रविवार को होगा।
निवास- B/3, स्ट्रीट 2, आशीष नगर (पश्चिम)