महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर, देऊरपारा में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बोल बम और हर- हर महादेव के गगनभेदी नारों से मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा।
नगरी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर, देऊरपारा में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बोल बम और हर- हर महादेव के गगनभेदी नारों से मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा। सुबह से ही महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं, वहीं मंदिर के सामने नारियल, धतूरा के फूल, अगरबत्ती, बेलपत्र आदि की दुकानों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।