भिलाई| भिलाई नगर थाना अंतर्गत क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर-6 में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। शिकायत पर पुलिस ने मामले में धारा 331(3) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि सुंदर नगर कैंप 1 वार्ड 31 निवासी पास्टर एस. चन्द्र शेखर ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च सेक्टर 6 का सहायक पादरी है। 20-22 फरवरी की रात 2.15 बजे से 2.45 बजे के मध्य अज्ञात चोर ने चर्च के बाउंड्रीवाल को फांदकर चर्च में रखे दानपेटी को चोरी करने की नीयत से घुस गया। उस बदमाश ने दानपेटी को तोड़ने का प्रयास किया।