राजनांदगांव/ शहर के बजरंगपुर नवागांव में सड़क हादसे में घायल अधिवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह (48) की इलाज के दौरान मौत हो। हादसा सोमवार दोपहर डेढ़ बजे हुआ। जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था। मंगलवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी मुताबिक अधिवक्ता योगेंद्र सिंह अपने साथी के साथ डोंगरगढ़ गए थे। जहां से दोपहर में वापस लौट रहे थे, सोमवार करीब डेढ़ बजे वे अपनी बाइक से बजरंगपुर नवागांव के पास पहुंचे थे, तभी उनकी बाइक के सामने सड़क पर दो मवेशी लड़ते हुए आकर घुस गए। इससे अधिवक्ता सिंह बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें आसपास मौजूद लोगों की मदद से तत्काल मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पहुंचाया गया, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें रेफर किया। अधिवक्ता सिंह को ग्रीन कारीडोर बनाकर रायपुर पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।