दुर्ग में प्रशासनिक लापरवाही: निलंबित अधिकारी विनीत वर्मा देर रात तक टैक्स वसूली में जुटे, प्रशासन मूकदर्शक
दुर्ग, छत्तीसगढ़ – दुर्ग जिले में एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है। निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेन्द्र शुक्ला मतदान नहीं कर पाए थे, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।
लेकिन आश्चर्यजनक रूप से निलंबित राजस्व निरीक्षक विनीत वर्मा, जिन्हें रिसाली निगम में अटैच किया गया था, वे देर रात तक दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में कुछ अज्ञात युवकों के साथ नापजोख कर टैक्स वसूली करते नजर आए। यह पूरी गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिससे प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Video Player00:0000:00
प्रमुख सवाल जो प्रशासन को घेरे में लेते हैं:
निलंबन के बावजूद विनीत वर्मा दुर्ग में टैक्स वसूली क्यों कर रहे थे?
उनके साथ घूम रहे युवक कौन थे और वे किसके निर्देश पर काम कर रहे थे?
क्या रिसाली निगम आयुक्त इस पूरे मामले से अवगत थे?
जिला प्रशासन और नगर निगम मूकदर्शक क्यों बने हुए हैं?
सिर्फ कागजों में निलंबन, जमीनी कार्रवाई नदारद
दुर्ग नगर निगम और जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विनीत वर्मा को सिर्फ कागजों में निलंबित किया गया, जबकि वे खुलेआम टैक्स वसूली में लगे रहे। इससे साफ है कि या तो प्रशासन ने जानबूझकर आंखें मूंद रखी हैं या फिर अंदरखाने कोई बड़ा खेल चल रहा है।
निजी कंपनी के नाम पर टैक्स वसूली, अनुबंध खत्म होने के बावजूद जारी गड़बड़ी
गौरतलब है कि निजी कंपनी, जिसका नगर निगम के साथ टैक्स वसूली का अनुबंध समाप्त हो चुका था, उसके नाम पर अभी भी वसूली जारी थी। इस गड़बड़ी की शिकायत कई नागरिकों ने की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जांच में लापरवाही प्रमाणित कार्यवाही को लेकर प्रशासक ने साधी चुप्पी……..
इस पूरे मामले में नगर निगम और जिला प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है।
दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला वोट नहीं डाल पाए, तीन अधिकारी निलंबित
क्या प्रशासन इस घोटाले में शामिल बड़े नामों पर भी कार्रवाई करेगा, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह दबा दिया जाएगा? यह देखने वाली बात होगी।
छत्तीसगढ़ में सड़कों पर निजी आयोजनों पर रोक, अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई