रायपुर । भवानी नगर कोटा मेंं अज्ञात आरोपी ने एक महिला के बैंक खाते से 6 लाख से अधिक रकम पार कर दिया। प्रार्थिया की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सतीष राजपूत 38 वर्ष भवानी नगर कोटा की रहने वाली है। प्रार्थिया ने थाना में शिकायत किया कि अज्ञात आरोपी ने फोन पर लिंक भेजा, जिसे ओपन करने पर प्रार्थिया के बैंक खाते से 30 बार में 6 लाख 700 रुपए आहरण कर लिया। प्रार्थिया की शिकायत पर सरस्वती नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।