दुर्ग नगर निगम में लगातार प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं। पहले महापौर अलका वाघमारे के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री और अन्य बड़े मंत्रियों की तस्वीरें मंच पर उचित स्थान न मिलने की बात उठी, और अब महिला दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का नाम ही पोस्टर से गायब कर दिया गया।
इस लापरवाही को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं के नाम फ्लेक्स में शामिल किए गए, वहीं कैबिनेट मंत्री का नाम न होना कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह महज भूलवश हुआ या जानबूझकर किया गया, इस पर चर्चाएं जारी हैं।
प्रशासनिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह नगर निगम की लचर कार्यप्रणाली और अंदरूनी अव्यवस्था का परिणाम है। नगर निगम में बढ़ती कमीशनखोरी और चाटुकारिता पर अंकुश लगाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की अनदेखी दोबारा न हो।