दुर्ग । नगर निगम के सभापति पद के अलावा शुक्रवार को अपील समिति सदस्यों का भी चुनाव हुआ। इस पद पर भाजपा पार्षद संजय अग्रवाल, गुलशन साहू, ललिता ठाकुर और कांग्रेस पार्षद दीपक साहू निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है। अपील समिति सदस्य के 4 पदों के लिए चुनाव होने थे। इन चारों पदों पर चार पार्षदों के अलावा अन्य किसी पार्षद द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किए गए। जिससे चारों पार्षद निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव में भाजपा के 3 पार्षद व कांग्रेस के 1 पार्षद अपील समिति सदस्य बने है।