ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज by
दुर्ग, 10 मार्च 2025 – शहर के गंजपारा से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग का निर्माण पिछले पाँच वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे आसपास के 5-6 वार्डों के रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण, शासन से पूरी राशि प्राप्त होने के बावजूद लगभग 500 मीटर सड़क का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अधूरी सड़क के कारण पूरे क्षेत्र में धूल और प्रदूषण की समस्या गंभीर बनी हुई है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। साथ ही, सड़क की खराब स्थिति के कारण कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं।
पुलगांव नाला ब्रिज की भी हालत बदतर
पुलगांव नाला ब्रिज की सड़क भी जर्जर हो चुकी है। दो वर्ष पूर्व यहां हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। क्षतिग्रस्त सड़क के कारण आए दिन वाहन चालकों को जोखिम उठाना पड़ रहा है।
नगर निगम के पार्षदगणों ने कलेक्टर दुर्ग को पत्र लिखकर इन दोनों समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब ध्यान देता है और कब तक इन कार्यों को पूरा किया जाता है।