पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पर ईडी का छापा, नोट गिनने की मशीन भी लाई गई
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा। ईडी अधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच बंगले के अंदर पहुंचे, उनके पास चार खाने वाली नोट गिनने की मशीन भी थी। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने गाड़ी से दो बैग जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान घर के मुख्य गेट पर नगाड़ा बजना शुरू हो गया और विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला।
बेटे चेतन्य बघेल की हो सकती है गिरफ्तारी
सूत्रों के मुताबिक, ईडी भूपेश बघेल के बेटे चेतन्य बघेल को गिरफ्तार कर सकती है। इसी के मद्देनजर बंगले के बाहर चार कंपनियों की फोर्स तैनात की गई है।
नेहरू नगर में भी छापेमारी, दस्तावेज और मोबाइल जब्त
ईडी की कार्रवाई सिर्फ पूर्व सीएम के निवास तक ही सीमित नहीं रही। नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घरों पर भी छापा मारा गया, जहां से महत्वपूर्ण फाइलें और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए। अब ईडी की टीम इन मोबाइल फोन की बातचीत के डिटेल खंगालने में जुटी है।
इस छापेमारी से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है, जबकि ईडी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।