सवांददाता – युसुफ चौहान
उतई/ नगर पंचायत उतई व आरोग्यवेदा अस्पताल द्वारा निःशुल्क योग-अभ्यास पखवाड़ा का शुभारम्भ डीकेन्द्र हिरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई, आरोग्यवेदा के संरक्षक गंगाधर पटेल द्वारा किया गया,
शिविर का शुभारम्भ करते हुए सर्वप्रथम डीकेन्द्र हिरवानी ने नगर में हुए क्षति जिसमें नगर के ही 23 लोगों ने कोरोना महामारी में अपनी जान गवांई है उन्ही को ही यह पूरी योग अभ्यास पखवाड़ा शिविर समर्पित किया व उन सभी के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का प्रार्थना करवाए।

डाँ.प्रेमलाल पटेल संस्थापक आरोग्यवेदा ने महामारी के कारणों, उससे बचने व कोरोना में पाजीटीव, पोस्ट कोविड समस्या पर प्रकाश डालते हुए मरीजों को कैसे अपनी दिनचर्या के साथ योग-प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद व आयुष के सभी पद्धतियों को शामिल कर कैसे स्वस्थ्य रहें बताया, योग अभ्यास टिकेश्वर पटेल द्वारा कराया गया व साथ ही बतलाया गया कि इस पंद्रह दिवसीय योग कार्यशाला जो कि 07 जून से 21 जून अतर्राष्टीय योग दिवस तक हर दिन अलग अलग प्रकार के योगाभ्यास शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए कराया जाएगा।
शिविर में भगत ठाकुर, कलाराम साहू, शेखर साहू व अन्य लोगों ने लाभ उठाने व हर रोज योग करने का संकल्प लिया।