*दुर्ग* (DNH):- विद्या श्री ट्रवेल्स (आनंद नगर) के संचालक श्रीकांत जैन ने अपनी बेटी श्रन्नया जैन (पीयू) के 12वें जन्मदिन के अवसर पर परिवार के दस सदस्यों द्वारा नेत्रदान व एक द्वारा देहदान की घोषणा कर पीयू के जन्मदिन को यादगार बनाया,श्रन्नया ने स्वयं एवं उनके पिता श्रीकांत माँ सुधा देवी जैन,रमेश शर्मा,श्रवण कुमार जैन,अंचल जैन,स्नेहलता जैन,जे पारस रामलु,रुचिता जैन,सुचिता जैन,श्रेया जैन ने नेत्रदान व श्रन्नया की बुआ रीता जैन ने अपने देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,सुरेश जय,हरमन दुलाई,मनीष जोशी को सौंपी,रीता जैन ने कहा वह कई वर्षों से देहदान की घोषणा करना चाहती थी इसके लिए उन्होंने अपनी भीतजी के जन्मदिन का दिन चुना,वहीँ श्रन्नया के पिता श्रीकांत ने कहा आज का दिन वह अपने जीवन में कभी भूलना नहीं चाहेंगे क्योंकि आज उन्होंने अपनी बेटी को अनमोल उपहार दिया है,उन्होंने अन्य रिश्तेदारों को भी दिल से आभार वयक्त किया,श्रन्नया की माँ सुधा देवी जैन ने कहा हमारे जाने के बाद हमारी आँखों से कोई देखता रहे यह हमारे लिए भी सौभाग्य की बात है नेत्रदान की घोषणा कर सभी रिश्तेदार काफी प्रसन्न नज़र आ रहे थे,
राज आढ़तिया ने जैन परिवार के इस निर्णय की तारीफ करते हुए कहा परिवार के शुभ अवसरों पर इस प्रकार सामाजिक कार्य करने से पूरा समाज प्रेरणा लेता है,कुलवंत भाटिया ने जानकारी दी कोरोना की वजह से अभी नेत्रदान व देहदान की प्रक्रिया को स्थगित रखा गया है किन्तु जल्द ही स्थितियां सामान्य होंगी व समाज के प्रतीक्षारत लोगों को इसका लाभ मिलेगा,संस्था की ओर से परिवार के सदस्यों को प्रशस्तिपत्र दिए गए।
नव दृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,मुकेश आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला,प्रमोद बाघ,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,संतोष राजपुरोहित, किरण भंडारी,चेतन जैन,चन्दन मिश्रा,यतीन्द्र चावड़ा,नत्थू अग्रवाल,खुर्शीद अहमद ,आकाश मसीह ,अनुराग तैलंग,वीरेंद्र पाली,अभय माहेश्वरी ,प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव,विवेक साहू ,शैलेश कारिया,हरपाल सिंह,मनीष जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल ने जैन परिवार के निर्णय की प्रशंसा की व शुभकामनाएं दी.