दुर्ग/डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 17 मार्च 2022 को वाणिज्य विभाग के द्वारा होली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रीना मजूमदार के उद्बोधन से हुई जिसमें उन्होंने कहा होली के साथ रंग जीवन में खुशियां उमंग और नए काम करने का जोश भरते हैं इसी के साथ उन्होंने महाविद्यालय के सभी उपस्थित जनों को नए उमंग और जोश के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी तत्पश्चात होली के प्रोग्राम की शुरुआत गुलाल के रंगों को लगाकर की गई सभी उपस्थित जनों ने गीत कविता शायरी एवं समूह नृत्य के साथ पूरे कार्यक्रम को खुशनुमा माहौल दिया डॉक्टर अमृता कस्तूरे ने आओ हुजूर तुमको गाने से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया डॉ अल्पना दुबे मैडम के गाने चल जा रे हट नटखट गीत पर सुंदर समाँ बाँधा और वहाँ उपस्थित डॉ दीप्ति बघेल डॉक्टर नीलम गुप्ता और श्रीमती रेनू वर्मा के पैर थिरक उठे सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी डॉ विनोद शर्मा ने होली के पौराणिक इतिहास को बताते हुए कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं सबके समक्ष रखी कार्यक्रम के मध्य में पूरा महाविद्यालय परिवार होली के रंगों में सराबोर हो गया सबने जमकर डांस किया छत्तीसगढ़ी ऐतिहासिक गीतों तथा राधा कृष्ण के भजनों ने पूरे प्रोग्राम का समा बांध दिया विभाग के द्वारा सभी उपस्थित जनों के लिए होली में बनने वाले पकवान की व्यवस्था कराई गई जिसका सभी ने रसास्वादन किया सारांश स्वरूप भिलाई ३ महाविद्यालय होली के इस पावन अवसर पर एक ही रंग में रंग गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीलम गुप्ता के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम मैं पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा अंत में सभी आगंतुक जनों का आभार प्रदर्शन डॉक्टर दीप्ति बघेल के द्वारा किया गया।