दामाद का अपहरण कर बेरहमी से पीटा,
पुणे में एक शख्स को उसके सुसराल वालों ने पहले किडनैप किया बाद में उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। दरअसल, सुसराल के लोग चाहते थे कि दामाद अपनी जमीन अपनी पत्नी यानी उनकी बेटी के नाम कर दे। जब युवक ने ऐसा नहीं किया तो सुसराल के लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने शख्स को बंधक बनाया और गौशाला के नाद (जिसमें गाय चारा खाती है) में रखा।
ससुराल वालों ने दमाद का किया अपहरण
रिपोर्ट के अनुसार, जमीन बेटी के नाम कराने के लिए ससुर और रिश्तेदारों ने येरवडा से दामाद का अपहरण कर लिया फिर उसे बीड ले गए। अब ससुराव वालों पर दामाद को पीटने और गौशाला में बंद करने का आरोप लगा है। येरवडा पुलिस ने ससुर समेत सात-आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने बीड जिला के पिंपला गेवराई के रहने वाले ससुर प्रकाश गेमा राठौड़, रमेश गेमा राठौड़ समेत सात-आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में 25 साल के दामाद ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
ससुर ने दामाद को दी धमकी
पुलिस के मुताबिक, दामाद बीड जिले का रहने वाला है। वह काम के सिलसिले में पुणे के यरवदा इलाके में रहता है। ससुर की मांग थी कि वह अपनी जमीन उसकी पत्नी के नाम कर दे। शख्स ने अपने ससुर को इस बात के लिए मना कर दिया। इसके बाद ससुर और रिश्तेदारों ने 4 सितंबर को यरवदा इलाके से दामाद का अपहरण कर लिया
बेटी के नाम जमीन करवाने के लिए वे दामाद को बीड के पिंपला गेवराई गांव लेकर गए। वहां ससुर ने उसे धमकी दी कि अपनी जमीन बेटी के नाम करो नहीं तो तुम्हें जान से मार डालूंगा। उन्होंने दामाद के हाथ-पैर रस्सियों से बांधे और उसे बंधक बनाकर गौशाला के नांद में रखा। छह सितंबर को दामाद को रिहा कर दिया गया। इसके बाद वह पुणे लौचा और येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।