दुर्ग। नगर निगम दुर्ग द्वारा शहर को सजाने संवारने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है। इसके लिए शहर के कई इलाकों में सुंदर गार्डन भी बनाए गए हैं। जिनमें औषधि पौधों का रोपण किया गया है। मगर आदर्श नगर देखभाल की अभाव से बदहाल स्थिति में है।
ओपन लैण्ड पर आदर्श नगर में बनाया गया गार्डन भी इन दिनों अपनी उपेक्षा पर आंसू बहा रहा है। शहर के दुर्ग नगर निगम के अंतर्गत आने वाला गार्डन बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। यहां पर कुछ साल पहले वरिष्ठ नागरिकों के ओर से औषधीय महत्व के पौधे लगाए गए थे। इसकी बेहतर देखभाल किया जाता रहा है।
कालांतर में कुछ लोगों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण यह गार्डन बुरी स्थिति में पहुंच गया है। इस क्षेत्र के नागरिकों की मांग है कि नगर निगम गार्डन के चारों ओर चार दीवारी बना इसे बेहतर तरीके से करने के साथ आसपास की सफाई भी कराए।
पर्यावरण की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए आदर्श नगर क्षेत्र में ओपन लैण्ड की जमीन पर एक गार्डन को पिछले कई सालों में विकसित किया गया। यह अब अपने बुरे दिन देख रहा है। मौजूदा हालात को देख क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक काफी नाराज है। नागरिक चाहते है कि आने वाले भविष्य और पर्यावरण को अच्छी स्थिति में रखने के लिए निगम दुर्ग मिलकर यहां पर अनेक प्रजातियों के पौधे लगाए । उन्हें खाद पानी देने का काम वरिष्ठ नागरिक संभाल लेंगे। मगर मौजूदा समय में यह गार्डन अनदेखी का शिकार हो रहा है।