दुर्ग। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल अल जायका के एक कर्मचारी की रविवार व सोमवार कि दरमियांनी रात संदेहजनक मौत हो गई। कर्मचारी का रक्तरंजित शव पुलिस ने होटल के बगल से बरामद किया है। मृत कर्मचारी का नाम घनश्याम पटेल 30 वर्ष बताया गया है, जो मंडला मध्यप्रदेश का निवासी था। मृतक शराब पीने का आदी था। जिससे पुलिस के प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि वह शराब के नशे में होटल अल जायका की छत से नीचे गिरकर मौत का शिकार हुआ है। बहरहाल यह घटना दुर्घटना है या खुदकुशी या फिर हत्या से जुड़ा है। इन तीनों दिशाओं में मोहननगर पुलिस की जांच जारी है। मामले में होटल के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। मृत कर्मचारी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक मोहन नगर पुलिस को रविवार की देर रात लगभग ढाई बजे के आसपास सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल अल जायका की छत से कर्मचारी घनश्याम पटेल की गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह भिजवाया। पूछताछ में जानकारी सामने आई कि मृतक घनश्याम पटेल होटल में पिछले डेढ़ महीने से वेटर का काम करता था। बताया गया है कि मृतक शराब पीने का आदी था। रविवार की रात भी होटल का काम खत्म करने के बाद वह शराब पीकर आया था। जिसको लेकर होटल संचालक द्वारा उसे फटकार लगाने की बातें भी सामने आई है। इसके बाद वह होटल के छत में बने रूम में सोने चला गया था। रात में लगभग 1.30 बजे उसके छत से गिरने की खबर सामने आई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। बहरहाल इस घटना ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।