छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज से फिर प्रदेश दौरा शुरू कर रहे हैं। आज वो बालोद बाज़ार और महासमुंद के दौरे पर हैं। यहां वो क्षेत्र ले सीनियर नेताओं, जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।
बैज अब तक लगभग 15 से अधिक जिलों का दौरा कर चुके हैं। न्याय यात्रा होने की वजह से लगभग 15 दिन बाद फिर प्रदेश दौरे की शुरुआत की गई है।
तैयारियों पर मंथन
बैज अपने दौरे के दौरान सभी जिलों में जा रहे हैं। लोकसभा के लिए जिलेवार वो नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। क्षेत्र में माहौल क्या है? चुनाव के लिए रणनीति क्या होगी? लोकसभा के लिए कैसे काम करना है इन मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। ताकि इस जिलेवार रिपोर्ट से और बेहतर काम लोकसभा के लिए किया जा सके।
एकजुटता का संदेश
जिलों की बैठक में शामिल होने वाले सूत्रों की माने तो बैज लगातार अपनी बैठकों में सबको एकजुट रखने पर ज्यादा फोकस रख रहे हैं। चुनाव तक किसी भी तरह की गुटबाजी, आपसी कलह, या किसी भी तरह के विवादों से बचने को कहा है।
अब तक इन जिलों की यात्रा
राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा से पहले ही बैज प्रदेश के जिलों के दौरे कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने ने सारंगढ़, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, मुंगेली, नारायणपुर, कोंडागांव समेत लगभग 15 जिलों की यात्रा की उसके बाद न्याय यात्रा और यात्रा की तैयारियों में लगे रहने के कारण कुछ दिन ये दौरे नहीं हो पाए थे।
मार्च के पहले हफ्ते तक प्रदेश कर दौरे पूरा
बैज मार्च महीने के पहले हफ्ते तक पुरे प्रदेश का दौरा कर लेंगे। इस जिलेवार बैठकों की रिपोर्ट और समीक्षा को लेकर हाई कमान से भी चर्चा हो सकती है। लोकसभा चुनाव के लिए ये जिलेवार रिपोर्ट प्रदेश के लिए रोडमैप तय करने में बेहद मददगार साबित होगी।