मंदसौर, भोपाल में एक फैक्ट्री में पकड़ी गई 1814 करोड़ की ड्रग्स के मामले में फरार आरोपी प्रेमसुख पाटीदार ने दो दिन पूर्व अफजलपुर थाने में खुद को गोली मार कर सरेंडर कर दिया था। वह बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा रखा है, जहां उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे के बाहर है। रविवार को मामले में एनसीबी अधिकारी राजावत एवं मन्दसौर पुलिस की टीम एसडीओपी कीर्ति बघेल एवं पुलिस बल के साथ ड्रग मामले में खुद को गोली मारकर सरेंडर करने वाले आरोपी प्रेम सुख पाटीदार के ग्राम हतुनिया स्थित घर पहुंची जहाँ पर पुलिस ने घर की तलाशी ली एवं आस पडोसियों एवं रिश्तेदारों से पूछताछ की।
उल्लेखनीय है कि ड्रग फैक्ट्री मामले में मंदसौर के माल्याखेरखेडा के हरिश आंजना ने पूछताछ में प्रेमसुख पाटीदार का नाम लिया था तब से वह फरार था। प्रेमसुख पाटीदार बिते शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे अवैध पिस्टल लेकर थाने पहुंचा। यहां पुलिस के सामने खुद के पैर में गोली मार ली। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पिस्टल जब्त कर ली। अफजलपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रेमसुख के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।