जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। फ्लाइट कोलकाता से जयपुर आ रही थी। इस दौरान पायलट को जानकारी मिली कि फ्लाइट में बम है। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से बातचीत कर पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। यहां फ्लाइट की जांच जारी है।
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-394 ने मंगलवार दोपहर 2 बजकर 58 मिनट पर कोलकाता से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। इसमें कुल 183 यात्री सवार थे। विमान की शाम 5:19 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होनी थी। लैंडिंग से कुछ समय पहले ही पायलट को फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली।
इसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए शाम 5:14 बजे ही जयपुर एयरपोर्ट के टैंगो टैक्सी एरिया पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। टैंगो एरिया वह है, जहां फ्लाइट को पार्क किया जाता है। यह रनवे एरिया से थोड़ा दूर है।
इसके बाद सीआईएसएफ स्टाफ ने फ्लाइट के चारों तरफ 100 मीटर दूर घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल फ्लाइट में 183 यात्री मौजूद हैं, जिन्हें जांच पूरी होने के बाद सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।
इससे पहले, 19 अक्टूबर को भी दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट और 15 अक्टूबर को दमाम से लखनऊ जा रही फ्लाइट की भी जयपुर एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा चुकी है।