विष्णु देव सरकार की पहली वर्षगांठ पर 13 दिसंबर को रायपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा में जाएंगे दुर्ग से हजारों कार्यकर्ता
दुर्ग। जिले के प्रभारी मंत्री एवं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित दुर्ग जिला कोर कमेटी एवं जिला भाजपा पदाधिकारी की बैठक को संबोधित किया आयोजित बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, ग्रामीण विकास एवं पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, ईश्वर साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, जागेश्वर साहू, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक उपस्थित रहे | बैठक में आगामी दिनों होने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आमसभा में दुर्ग जिला संगठन से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की शामिल होने के लिए रणनीति तय की गई। साथ ही आगामी दिनों होने वाले नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु पार्टी द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा करते हुए जीत को लेकर आवश्यक टिप्स दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने 1 वर्ष में बेमिसाल कार्य किया है, हमने मोदी की गारंटी को पूरे देश में सबसे पहले सबसे ज्यादा पूरा किया है। हमारी सरकार ने पूरे 1 वर्ष लगातार महतारी वंदन योजना की राशि दी है, महतारी वंदन, रामलला दर्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना धान खरीदी, धान बोनस, पीएससी घोटाले करने वालों पर जांच और जेल जैसे कई ऐतिहासिक कार्य हैं जिसे जनमानस के बीच लेकर जाएं।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारीगण के द्वारा शासन प्रशासन और जन समस्याओं को लेकर दिए गए आवश्यक सुझाव पर भी अमल करने की बात कही।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने संगठन चुनाव को लेकर तय आवश्यक नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि जल्द ही सारे संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने वाले हैं। इसके तुरंत बाद सभी को पंचायत और नगरी निकाय के चुनाव में अपनी अहम भूमिका पूरी तत्परता के साथ दिखानी है।
आयोजित बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाध्ये ने किया एवं आभार जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, अलका बाघमार, मंत्री रोहित साहू, आशीष निमजे, अमिता बंजारे, दीपक चोपड़ा, मनोज मिश्रा, कोषाध्यक्ष विनोद अरोड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, सह कार्यालय मंत्री अनूप सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ,सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, जिला सोशल मीडिया संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे।