दुर्ग। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सुशासन के एक साल के खुशहाल अवसर पर दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं दुर्ग सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी के मार्ग दर्शन एवं दिशा-निर्देश पर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट, वि.खं पाटन, जिला दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय दुर्ग को 21 यूनिट बहुमूल्य रक्त प्राप्त हुआ। इस रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, रक्तदान कोष अधिकारी डॉ. पीयूष श्रीवास्तव, बीएमओ पाटन डॉ. कटोतिया, काउंसलर टी एस एंथोनी, सिनियर लैब टेक्नीशियन मधुसूदन देवांगन, कृष्णकांत तिवारी, तीरथ यादव, हिमांशु चंद्राकर प्रशिक्षणार्थी यशवंत, सुनील, गोवर्धन उपस्थित थे। सभी ने रक्तदाता को साधुवाद देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय दुर्ग को 21 यूनिट रक्तदान..
Previous Article“कम खाइए लेकिन मस्त खाइए, देने की प्रवृत्ति अपनाइए, भारतीय ज्ञान और परंपराओं को अपनाइए”
Next Article जिले में 2,67,268.28 में. टन धान खरीदी