उतई (jwala express)डूमरडीह के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वाराभारत के अमर शहीद वीरो को कैंडल जलकर नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया आज ग्राम डूमरडीह के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मिनी माता चौक बस स्टैंड डूमरडीह में गलवान घाटी में शहीद हुए हमारे भारत के अमर जवान नमन किया और चीन ने कायरता पूर्ण धोखे से हमला किया हम इसके कड़ी नींद करते हैं यह कहा नगर पंचयात अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, ग्राम पंचायत डूमरडीह के उपसरपंच प्रदीप पाटिल ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा हम ईट का जवाब पत्थर से दे सकते है, पूर्व उपसरपंच व पंच श्री नवलकिशोर ने कहा कि आज विश्व कोरोना जैसे महामारी से लड़ा रहा है और चीन की हरकत बहुत कायरत भरा है,शहीद हुए जवानों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मोमबत्ती जलकर श्रद्धांजलि सभा किया इस दौरान मुख्य रूप से उतई नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी,ग्राम पंचायत डूमरडीह के उपसरपंच प्रदीप पाटिल, पूर्व उपसरपंच व पंच नवलकिशोर, पंच सुरेश टण्डन, देवा मार्कण्डेय, रविदास, देवेंद्र बंजारे,साजिद खान,सूरज बन्धे,मिथिलेश, कोमल सोनवानी, ललित,मोतिम बघेल, मनीष, विकास, कोमल बंजारे,रामा, प्रीतम,दिनेश जोशी, सेतु साहू,अशोक देवांगन,तुकाराम, गोपी मार्कण्डेय,सन्तोष कोसरे जी आदि उपस्थित थे
