बीमार किशोरी के माथे पर विक्स लगाने का हवाला देकर सौतेले पिता ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार कर लिया ।
दुर्ग। घर में सो रही बीमार किशोरी से कलुगी पिता ने वीएक्स लगाने की बात कहकर अश्लील हरकत कर दी। घटना की जानकारी लेता ही पीड़िता की मां ने पुलिस को सूचना दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने पार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे की है। रोजाना की तरह 15 वर्षीय किशोरी की मां अपने काम पर निकल गई थी। इसी तरह किशोरी तबीयत खराब होने के कारण घर में आराम कर रही थी। उसका सौतेला पिता भी घर पर ही था। अचानक उसने किशोरी से सिर पर विक्स लगा देने की बात कही किशोरी ने उसकी बात पर हामी भर दी।
लड़की बिस्तर में लेटी हुई किशोरी कि बगल में बैठ कर आरोपी पिता ने उसके माथे पर विक्स लगाना शुरू कर दिया। इसी बीच उसकी नियत खराब हो गई और उसने किशोरी के साथ अश्लील हरकत कर दी।
जैसे ही उसने हरकत की किशोरी बिल्कुल हड़बड़ा गई और उसने जोर की
आवाज लगाई ।
इतने में आरोपी पिता वहां से भाग खड़ा हुआ। काम से वापस जब उसकी माँ 10 बजे घर लौटी। तो किशोरी ने उसे आपबीती बताई पीड़िता की मां ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला से उसकी चर्चा की। फिर दोनों ने पीड़िता के साथ थाने जाकर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया।
कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करने के पास आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। शनिवार को उसे अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।