ग्राम पंचायत कचना
में हुआ 19 लाख का लोकार्पण एवं भूमिपूजन।।
समरसता भवन का लोकार्पण
एंव,शा.उ.मा. विद्यालय में, प्रयोगशाला पुस्तकालय कला एवं संस्कृति कक्ष भूमिपूजन किया गया।।
धमतरी/ ग्राम पंचायत कचना में विकास कार्य के लिए 19 लाख का लोकार्पण किया गया जिसमे समरसता भवन का लोकार्पण एंव,शा.उ.मा. विद्यालय में, प्रयोगशाला पुस्तकालय कला एवं संस्कृति कक्ष भूमिपूजन किया गया।।
शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद इस दौरान ग्रामीणों को हरेली की बधाई दी,
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में कांति अनिल सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी अध्यक्षता में शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी विशिष्ट अतिथि के रूप में नीशु चंद्राकर ,शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद,जानसिंग यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद मुकेश कोसरे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा पुरूषोत्तम चक्रधारी
सरपंच ग्राम कचना शैलेन्द्र वर्मा उपसरपंच कचना
सहित पंच गण और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।।