दुर्गआर्थिक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज दुर्ग शहर की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर जी को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख रूप से दो समस्याओं की ओर जिलाधीश महोदिया का ध्यान आकर्षित किया गया जिसमें पहले है इलेक्ट्रॉनिक सिटी बस सेवा जल्द से जल्द शुरू करने बाबत दूसरा दुर्ग शहर के चारों दिशाओं के पुलियों, ओभर ब्रिज की हालत में सुधार करने बाबत आर्थिक प्रकोष्ठ दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ बजट सत्र के पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को इलेक्ट्रॉनिक सिटी बस सेवा जल्द से जल्द चालू करने का निवेदन किया गया था जिसे स्वीकारते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी में हमारी मांग को पूरी करते हुए इस मांग को बजट में प्रस्तावित किया तथा उक्त बजट की राशि स्वीकृत भी हो चुकी है परंतु आज दिनांक तक सिटी बस प्रारंभ नहीं हो पाया है जिसकी वजह से दुर्ग जिले की जनता को महंगे किराए पर अपने गंतव्य पर आने जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है यहां तक की एयरपोर्ट जाने आने वालों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दुर्ग से एयरपोर्ट आने जाने के लिए मजबूरन एक यात्री को भी महंगे किराए पर टैक्सी लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है हमारी मांग को कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि प्रदेश शासन को भेज कर जल्द से जल्द निदान कराकर दुर्ग की जनता को यह सुविधा प्रदान करावे तथा दूसरी समस्या दुर्ग शहर के चारों दिशाओं के पुलियों और ओवर ब्रिज की हालात में सुधार करने के लिए निवेदन किया गया है जैसे पुलगांव नाला के पुलियों में गड्ढे ही गड्ढे हो चुके हैं तथा पुलगांव से राजनांदगांव की ओर शिवनाथ नदी में बने नए पुल की भी हालत अत्यंत दैयनीय हो चुकी है तथा व्हायशेप ओवर ब्रिज रायपुर नाका पुलिया में झाड़ भी ऊग गए हैं तथा ग्रीन चौक से धमधा की ओर जाने वाले पुलिए के हालात भी अत्यंत जर्जर हो चुकी है जिसे मरम्मत की सख्त आवश्यकता है जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसे जल्द से जल्द सुधार करने की आवश्यकता है ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश सहसंयोजक शिव चन्द्राकर,जिला संयोजक अनूप गटागट, सहसंयोजक जवाहर जैन, आनंद अग्रवाल, सुदीप अग्रवाल, अभिषेक मनहरे, एडवोकेट ऋषिकांत तिवारी, महेंद्र दिल्लीवार, नीरज चंद्रसोलिया, मनोज दानी, रामकुमार ठाकुर, अमर भोई, नरेश सोनी, उदय शंकर त्रिपाठी, डॉ विजय गुप्ता, कुंदन साहू इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।