दुर्ग // jwalaexpress: शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर महिलाओं ने जनदर्शन में प्रशासन के सामने खोला मोर्चा, आबकारी विभाग में ज्ञापन सौंप दिया अल्टीमेटम।
jwalaexpress: अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने सारथी पारा एवं सरस्वती नगर महिलाओं और वार्ड वासियों के द्वारा कलेक्टर जन दर्शन व अकबारी विभाग को ज्ञापन सौप अल्टीमेटम दिया।
बता दे की नगर पालिक निगम दुर्ग के द्वारा आबटीत गुमटी क्रमांक 7 पर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी ।
जिसकी शिकायत जन समस्या निवारण शिविर में सरस्वती नगर के नागरिकों के द्वारा किया गया था किंतु शिकायत के बाद भी अवैध शराब की बिक्री निरंतर हो जारी है जिसका विरोध करने आज वार्ड वासी जनदर्शन पहुंचे थे। जिसमें प्रफुल्ल पटेल, प्रदीप सिन्हा, सुमित भारती, लक्ष्मी सारथी, मुकेश गुप्ता, सरोज, पंचवटी, लक्ष्मीन, लेखराम, मुकेश पार्कर, रोहित अन्य लोगों शामिल हुए।
दुर्ग ब्रेकिंग – नशेड़ियों ने आरएसएस कार्यालय के सामने आरएसएस के दो कार्यकर्ता पर किया जानलेवा हमला,