सूरत के वराछा इलाके में अवैध सेक्स वर्करों के खिलाफ वराछा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने बॉम्बे मार्केट के पास स्पा की आड़ में देह व्यापार चलाने वाले एक वेश्यालय पर छापा मारा। यहां से पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त पांच महिलाओं, दस ग्राहकों व एक मैनेजर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है।
स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
सूरत के वराछा इलाके में बॉम्बे मार्केट के पास ताप्ती गंगा मार्केट में वराछा पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली कि स्पा की आड़ में अवैध देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर वराछा पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर सामुहिक छापेमारी की। पुलिस ने वैश्यालय के प्रबंधक व देह व्यापार में लिप्त करीब दस ग्राहकों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की।
पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की
पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकदी और 12 मोबाइल फोन जब्त किए है। गिरफ्तार महिलाओं से पुछताछ कर छोड दिया।