दुर्ग नगर निगम के द्वारा सामान्य सभा के बजट बैठक 2023 – 2024 में पत्रकारों और पार्षदों, प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों को बड़े बड़े लुभावने सपने दिखाए जिसमें आकस्मिक मृत्यु होने पर मृतक को बीमा पॉलिसी की सम्पूर्ण राशि, किसी दो अंग के क्षतिग्रस्त होने पर सम्पूर्ण राशि एवं सामान्य दुर्घटना की स्थिति में सम्पूर्ण इलाज की सुविधा जैसे लाभ दिया जाने का प्रावधान निगम दुर्ग द्वारा प्रस्तावित किया गया था ।
आकस्मिक मृत्यु होने पर हुआ पूरे मामले का खुलासा।
जनसंपर्क कार्यालय नगर पालिका निगम दुर्ग ने पूरे प्रकरण से अपने आप को अलग किया…
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बीमा पॉलिसी का रिनीवल कराया गया था….
पत्रकार रविन्द्र तिवारी के देहांत के बाद बीमा पॉलिसी रिनीवल में नाम शामिल है……
महापौर धीरज बाकलीवाल के महत्वकांक्षी योजना का बंटाधार किया निगम के जिम्मेदार अधिकारी ने
नगर निगम दुर्ग के दो सम्माननीय पार्षदों, तीन पत्रकारों और दो निगम कर्मचारियों के आकस्मिक मृत्यु के बाद जब प्रस्तावित बीमा पॉलिसी के संबंध में jwalaexpress.com ने जानकारी ली गई तो पूरे मामले का खुलासा निगम सूत्रों ने किया ।
सामान्य सभा में प्रस्ताव के अनुसार जीवन बीमा कंपनी से पॉलिसी किया जाना था लेकिन मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से एक्सीडेंटल बीमा कराया गया जिसके चलते आकस्मिक मृत्यु होने पर न पार्षद, पत्रकार, निगम कर्मचारी को इसका लाभ नहीं मिला।
पत्रकार रविन्द्र तिवारी के देहांत के बाद बीमा पॉलिसी रिनीवल में नाम शामिल है।
सामान्य सभा की बजट बैठक में बजट वर्ष 2023-24 में महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा बजट अभिभाषण में की गई घोषणा किया गया कि नगर निगम के प्लेसमेंट सफाई कर्मचारी जोकि अत्यंत ही अस्वच्छ कार्य में संलग्न है तथा शहर को स्वच्छ सुंदर शहर बनाने में अति महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। ऐसे प्लेसमेंट सफाई कर्मचारी का निगम की ओर से जीवन बीमा का लाभ दिये जाने का प्रावधान किया गया ।
जिसमें आकस्मिक मृत्यु होने पर मृतक को बीमा की सम्पूर्ण राशि, किसी दो अंग के क्षतिग्रस्त होने पर सम्पूर्ण राशि एवं सामान्य दुर्घटना की स्थिति में सम्पूर्ण इलाज की सुविधा जैसे लाभ दिया जाने का प्रावधान निगम दुर्ग द्वारा प्रस्तावित किया गया था। साथ ही निगम के समस्त पार्षदों एवं निगम दुर्ग क्षेत्रांतर्गत के पत्रकारों को भी उपरोक्तानुसार लाभ दिये जाने का प्रावधान महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा अभिभाषण में प्रावधानित किया गया था। जिसकी व्यय अनुमानित लागत 25,00,000/- (अक्षरी पच्चीस लाख) रूपये थी।
जनसंपर्क कार्यालय नगर पालिका निगम दुर्ग ने पूरे प्रकरण से अपने आप को अलग किया
जनसंपर्क कार्यालय नगर पालिका निगम दुर्ग ने पूरे प्रकरण से अपने आप को अलग करते हुए कहा कि कार्यालय से पत्रकारों की सूची अनुशंसा कर नहीं भेजी गई है। न हीं इस संबंध में कार्यालय को कोई पत्र प्राप्त हुआ है। सूची कहां से प्राप्त हुई किसने अनुशंसा की वह बीमा पॉलिसी लेने वाले सम्बंधित विभाग ही बता पाएंगे।
थान सिंग यादव
प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी
नगर निगम दुर्ग
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बीमा पॉलिसी का रिनीवल कराया गया था
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बीमा पॉलिसी का रिनीवल कराया गया था फाइल स्वास्थ्य विभाग नगर निगम दुर्ग से नहीं चली गई थी। मृत्यु के बाद पत्रकार का नाम कैसे शामिल हुआ यह संबंधित विभाग ही बता पाएगा।
धर्मेन्द्र मिश्रा
प्रभारी स्वास्थ अधिकारी
नगर निगम दुर्ग
यह मेरे कार्यकाल में नहीं हुआ
पार्षद, पत्रकारों व प्लेसमेंट कर्मचारियों का सामूहिक बीमा कराया गया है । इसमें जो तथ्य सामने आए उस संबंध पर विभागों से जानकारी लेकर ही कुछ बता पाऊंगा यह मेरे कार्यकाल में नहीं हुआ है।
पंकज चंद्रवंशी
सचिव
नगर निगम दुर्ग