*सशक्त स्त्री सशक्त समाज” चिंतन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा हैडवास सरल तरीका बताया **
दुर्ग:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव व राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी , राज्य उपाध्याक्ष श्रीमति सुनीता संजय बोहरा, जिला अध्यक्ष श्री अशोक देशमुख, जिला मुख्य आयुक्त श्री जीत यादव जिला आयुक्त ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, लिंक अधिकारी श्री तनवीर अकील, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद सांव निर्देशानुसार एवं जिला संगठन आयुक्त श्री बालक दास राऊत ,जिला संगठन आयुक्त गाइड़ श्रीमति अमिता हरमुख, जिला सचिव श्री आनंद राम बघेल, सयुंक्त सचिव श्रीमति हेमा चंद्रवंशी, विकास खंड सचिव श्री त्रिलोक चौधरी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री नीरज साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड़ श्रीमति सरस्वती गिरिया, मीडिया प्रभारी नीता त्रिपाठी, श्रीमती नोमिन साहू, आजीवन सदस्यता श्री संजय बोहरा के मार्ग दर्शन में विवेकानंद सभागार साक्षरता भवन सिविल लाइन दुर्ग में चिंतन दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मानसी गुलाटी की उपस्थिति में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया, इस कार्य क्रम में अतिथियों का स्वागत स्काउटिंग परंपरा के अनुसार स्कार्फ बागल लगाकर किया गया साथ ही अतिथियों ने चिंतन दिवस के विषय में छात्र-छात्राओं को बताया कि यह दिन स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेड़ेन पावेल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पावेल के जन्मदिवस को चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है साथ ही बी,•पी• ने अपना जन्म दिवस क्यों चिंतन दिवस के रूप में मनाने को कहा यह अतिथि ने बच्चों को बताया इस बार का चिंतन दिवस “हमारी आवाज” थीम पर था, जो महिला सशक्तिकरण के ऊपर आधारित था, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर मानसी गुलाटी ने अपने उद्बोधन में फिजिकल, मेंटल इमोशन फिटनेस के साथ ही वर्तमान समय में महिलाओं को अपनी स्थिति को कैसे सुधार सकती हैं इसके बारे में बालिकाओं को बताया दिनचर्या को स्वास्थ्य रखने के लिए सही खानपान समय पर सोने जागने के लिए बच्चों को प्रेरित किया । इसके साथ ही हाथ धुलाई का सही तरीका बच्चों के सामने करके बताया।इस अवसर पर श्री रितेश ताम्रकार, आदर्श कन्या उ मा वि, तिलक कन्या उ मा वि, महात्मा गांधी उ मा वि, महावीर जैन उ मा वि , सन साइन उ मा वि जे आर डी उ मा वि दुर्ग आदि विद्यालय से स्काउट गाइड शामिल रहे।