भद्राकाल में शपथ नहीं लेंगी दुर्ग महापौर, सोमवार को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
दुर्ग: नगर निगम दुर्ग की नव-निर्वाचित महापौर अलका वघमारे भद्राकाल के दौरान शपथ ग्रहण करने से बचना चाहती हैं, जिसके चलते अब यह समारोह सोमवार को आयोजित किए जाने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, महापौर शुभ मुहूर्त में ही शपथ ग्रहण करना चाहती है, और भद्राकाल को ज्योतिषीय दृष्टि से अशुभ माना जाता है, और कई लोग इस दौरान महत्वपूर्ण कार्य करने से बचते हैं। इसी वजह से अब निगम प्रशासन नए शुभ मुहूर्त के आधार पर सोमवार को समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रहा है।
दुर्ग की महापौर अलका वघमारे का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार, 24 फरवरी 2025 को आयोजित किया जा सकता है…..
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शामिल होने की संभावना है…..
नगर निगम से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसे भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। समारोह में शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों के शामिल होने की संभावना है।
क्या है भद्राकाल?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भद्रा को अशुभ समय माना जाता है। इस दौरान शुभ कार्य करने से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह बाधा और अपशकुन का संकेत माना जाता है। यही कारण है कि महापौर ने भद्राकाल में शपथ ग्रहण से बचना चाहती हैं।
अब सभी की नजरें सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर टिकी हैं, जहां नगर निगम के नए महापौर औपचारिक रूप से अपने पद की शपथ लेंगे और शहर के विकास की दिशा में अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे।
जांच में लापरवाही प्रमाणित कार्यवाही को लेकर प्रशासक ने साधी चुप्पी……..
निर्वाचन के दौरान घोर लापरवाही बरतने दुर्ग के कर्मचारी की फ़ाइल दबाकर बैठे रिटर्निंग ऑफिसर