निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे अव्यवस्था एवं व्यवधान उत्पन्न करने वाले निगम दुर्ग के कर्मचारी की फ़ाइल् 10 दिनोंसे दबाकर बैठे रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिक निगम दुर्ग
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा दोहरा मापदंड आपना कार्यवाही किए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश नजर आ रहा है
मामले में नोटिस जारी किया गया था फ़ाइल् जानकारी लेकर ही बता पाउगा क्या कार्यवाही हुई है
अरविंद एक्का एडीएम रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिक निगम दुर्ग
जाने पूरा मामला
दुर्ग/ रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिक निगम दुर्ग छत्तीसगढ़ के आदेश क्रमांक 03/रि.ऑ./न.पा.नि.दुर्ग/2025, दिनांक 23/01/2025 के आदेशानुसार नोडल अधिकारी के अधीन कार्य करने हेतु सहयोगी के रूप लगाई थी जिसके अनुक्रम में आप की ड्यूटी संदर्भित आदेशनुसार ई.व्ही. एम. से संबंधित कार्यों में लगाई गई थी जिसमे अन्य संबंधित कार्यों का भी उल्लेख है संदर्भित आदेशानुसार महिला आई.टी.आई. से प्राप्त मशीनो को प्राप्त सूची अनुसार पेटी से निकालकर बी.यू. और सी.यू. के आई. डी. नंबर का मिलान कर रिजर्व मशीनों पर रिजर्व अंकित किया जाना था,
भूपेन्द्र गोईर (सहा. ग्रेड 3) नगर पालिक निगम दुर्ग के द्वारा नोडल अधिकारी (ई.व्ही.एम., रेंडामाईजेशन, कमिशनिंग, स्ट्रॉग रूम तक सुरक्षित परिवहन) के बिना अनुमति के कर्तव्य स्थल से कुछ समय लगभग 1 बजे तक उपस्थित रहने के पश्चात अनुपस्थित हो गए जिनके कारण से प्राप्त मशीनों की छटनी करने में नगर पालिक निगम दुर्ग हेतु प्राप्त मशीनों को स्ट्रॉग रूम तक परिवहन करने मे रात्रि लगभग 3 बज गए थे जिसके कारण से निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे अव्यवस्था एवं व्यवधान उत्पन्न हुआ है एवं रिटर्निंग ऑफिसर के आदेशों की अवहेलना हुई क्यों न आपके विरुद्ध सिविल सेवा अधिनियम 1965 के तहत अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाए। का नोटिस जारी किया गया था ! जिसके सम्बन्ध में 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत किया जाना था !
कई अधिकारियो और राजनेताओ के साथ निजी सम्बन्ध होने का रौब
विभागीय सूत्रों के अनुसार वै जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
नाम न छापने की शर्त पर इस मामले में निगम दुर्ग के सहायक ग्रेड 3 के भूपेन्द्र कई बड़े अधिकारियों से मधु संबंध होने के साथ साथ कई राजनीतिक लोगों से मधु और निजी संबंध है जो कर्मचारी के कार्य पर कार्यवाही करने में बाधा उत्पन्न कर रही थी। बड़े अधिकारियों के पास फाइल है जैसा निर्देश दिया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।
क्यों कहा जा रहा है फ़ाइल् 10 दिनोंसे दबाकर बैठे रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिक निगम दुर्ग
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन
-प्रधान पाठक, शिक्षक, सहा. शिक्षक और कम्प्यूटर ऑपरेटर निलंबितकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन कार्य में कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने व लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20 (क) तथा सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमो के विपरीत कार्य किये जाने के फलस्वरूप श्री राजेश ठाकुर प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला घसरा (विकास खंड धमधा), श्री शिवनारायण पटेल, शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खेरदा (विकास खंड धमधा), श्री रजनीश महोबे सहा. ग्रेड-03 शास. उ.मा. शाला तिरगा (विकास खंड धमधा), श्री धर्मेन्द्र कुमार सहा. शिक्षक शास. प्रा. शाला केम्प-2, भिलाई और श्री बसंत यादव कम्प्यूटर ऑपरेटर नगर पालिका परिषद अहिवारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
मदिरापान कर मतदान सामग्री लेने पहुचे प्रधान पाठक निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे लापरवाही किये जाने पलस्वरूप श्री अशोक कुमार नेताम प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला अंजोरा (ख) के कृत्य को छ ग सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत मान कर छ ग सिविल सेवा (वर्गीकृत , नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 09 ( 1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
दो प्रधान पाठक और एक उप अभियंता निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन कार्य मे कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने व लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20 क तथा सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमो के विपरीत कार्य किये जाने के फलस्वरूप श्री लीला राम साहू प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक अकोला (विकास खंड धमधा) , श्री भुवनेश्वर प्रसाद गर्ग प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक पाठ शाला बेलोदी ( विकास खंड दुर्ग) और श्री खूबचंद आडिल उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सम्भाग दुर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
मामले में नोटिस जारी किया गया था फ़ाइल् जानकारी लेकर ही बता पाउगा क्या कार्यवाही हुई है
अरविंद एक्का
एडीएम रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिक निगम दुर्ग