दुर्ग (छत्तीसगढ़ )। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित “आनंद सरोवर ” एवं राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग में महाशिवरात्रि का पावन पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज दुर्ग की संचालिका रीटा दीदी , रुपाली दीदी, भारती दीदी, चैतन्य प्रभा दीदी व सभी ब्रह्माकुमारी दीदियां व सभी सेवा केन्द्रों से आए हुए ब्रह्माकुमारी बहनों भाइयों की उपस्थिति में निराकार परमपिता परमात्मा
“शिव” के अलौकिक जन्मदिवस शिव जयंती पर केक कटिंग कर जन्मदिवस मनाया तत्पश्चात ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर रीटा दीदी ने कहा कि परमात्मा ने जैसे हमारा जीवन श्रेष्ठ बनाया है ऐसे ही हम सभी मनुष्य आत्माओं का जीवन श्रेष्ठ बनाकर सभी के दिलों में परमात्मा के प्रत्यक्षता का झंडा लहराएंगे । शिव ध्वज के नीचे रूपाली दीदी ने उपस्थित सभी ब्रह्माकुमारी दीदी वह भाई बहनों को प्रतिज्ञा कराया – अपनी सूक्ष्म वृतियों को पवित्र बनाकर वायुमंडल को शक्तिशाली बनाएंगे ।
– हर एक के साथ मधुरता संपन्न व्यवहार करेंगे व सम्मानजनक बोल बोलेंगे । – सदा परमात्मा स्नेह में समाते हुए मनजीत जगतीजीत बनेंगे। कार्यक्रम में साक्षी चौरसिया बहन ने परमात्मा शिव के याद में अत्यंत ही मनभावन नृत्य की प्रस्तुति द्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया ।
दुर्ग (छत्तीसगढ़ )। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित “आनंद सरोवर ” एवं राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग में महाशिवरात्रि का पावन पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज दुर्ग की संचालिका रीटा दीदी , रुपाली दीदी, भारती दीदी, चैतन्य प्रभा दीदी व सभी ब्रह्माकुमारी दीदियां व सभी सेवा केन्द्रों से आए हुए ब्रह्माकुमारी बहनों भाइयों की उपस्थिति में निराकार परमपिता परमात्मा
“शिव” के अलौकिक जन्मदिवस शिव जयंती पर केक कटिंग कर जन्मदिवस मनाया तत्पश्चात ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर रीटा दीदी ने कहा कि परमात्मा ने जैसे हमारा जीवन श्रेष्ठ बनाया है ऐसे ही हम सभी मनुष्य आत्माओं का जीवन श्रेष्ठ बनाकर सभी के दिलों में परमात्मा के प्रत्यक्षता का झंडा लहराएंगे । शिव ध्वज के नीचे रूपाली दीदी ने उपस्थित सभी ब्रह्माकुमारी दीदी वह भाई बहनों को प्रतिज्ञा कराया – अपनी सूक्ष्म वृतियों को पवित्र बनाकर वायुमंडल को शक्तिशाली बनाएंगे ।
– हर एक के साथ मधुरता संपन्न व्यवहार करेंगे व सम्मानजनक बोल बोलेंगे । – सदा परमात्मा स्नेह में समाते हुए मनजीत जगतीजीत बनेंगे। कार्यक्रम में साक्षी चौरसिया बहन ने परमात्मा शिव के याद में अत्यंत ही मनभावन नृत्य की प्रस्तुति द्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया ।