ट्विनसिटी पेक्स 2025 (जिला स्तरीय डाक टिकट प्रर्दशनी)
भिलाई। भारतीय डाक विभाग, दुर्ग संभाग द्वारा जिला स्तरीय दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन, कला मंदिर भिलाई में किया गया। 21 फरवरी 2025 को प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सत्यनारायण राठौर (आईएएस) संभाग आयुक्त के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष आवरण महादेव मंदिर देव बलोदा के उपर जारी किया गया। द्वितीय दिवस 22 फरवरी को विशेष आवरण लोककला पंडवानी के उपर जारी किया गया। डाक टिकट प्रदर्शनी प्रतियोगिता कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में आयोजित थी। प्रतियोगियों द्वारा देश विदेश के डाक टिकटको को लेकर अपने संग्रहको को प्रदर्शनी में लगायी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमूल्य प्रियदर्शी महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन) भिलाई इस्पात संयंत्र थे। अन्य विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार मिस्त्री (निर्देशक डाक सेवा) पद्मश्री श्रीमती उषा बारले पंडवानी कलाकार, और पवन कुमार एच.आर. मि.इ.स. उपस्थित थे। सीनियर फिलेटलिस्ट, एस.राव, पवन जलानी एन श्री जैन उपस्थित थे। डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा गायन व नृत्य की प्रस्तुति की गई। कनिष्ट वर्ग में विजेता प्रथम अशिबिका डे द्वितीय ट्विशा शरण, तृतीय अक्षत बसक, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम दिव्या साहू, द्वितीय सरला खंडेलवाल, तृतीय सुमीत देवांगन रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम गजल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा किया गया।