दुर्ग। समीपस्थ औद्योगिक ग्राम रसमड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच मोतिम बालकिशन निषाद व पंचगण एवं गनियारी के नवनिर्वाचित सरपंच संतोषी कुलेश्वर साहू ने पूर्व सरपंच रामखिलावन यादव एवं शाला विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामअधीन पारकर के नेतृत्व में सांसद विजय बघेल से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर आर्शीवाद एवं सहयोग माँगा। सांसद विजय बघेल ने सभी नवनिर्वाचितो को बधाई एवं शुभकामनांए दी एवं मिल-जुलकर ग्राम विकास करने की सलाह दी व यथासंम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया।
रसमड़ा के पंचो में सीताराम निर्मलकर, रामाधार निषाद बालकिशन निषाद, संजु पारकर, नरेश साहू, बसंत निर्मलकर, टोमन लाल साहू, रंजना यादव, विशाखा साहू, सरस्वती निर्मलकर, सतरुपा निषाद, ललिता निषाद, कुमुन्नी पारकर, फुलकुवर ठाकुर, शकुन ठाकुर, केजा यादव, प्रीतिशिखा, कौशिल्या साहू आदि पंचो के अलावा अन्य प्रमूखो में भाजपा बुथ अध्यक्ष सोहन निर्मलकर, पूर्व संरपच कामिनी शिखा, भाजपा नेता रुपेश यादव, भगवानी साहू, देवेन्द्र वैष्णव, नवीन देवदास, डालु साहू, डिलेश्वर सिन्हा, हीरु पारकर, बंटी ठाकुर सहित पंचगण सर्मथक युवा महिला कार्यकर्ता शामिल थें।