रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (मेकेहारा) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. आशीष सिन्हा पर एक पीजी छात्रा ने यौन उत्पीड़न, अनुचित व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने निदेशालय चिकित्सा शिक्षा (DME) को लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
छात्रा ने लगाए ये गंभीर आरोप
छात्रा ने अपनी शिकायत में कई आपत्तिजनक घटनाओं का जिक्र किया है:
शराब पीने का दबाव: 28 दिसंबर 2024 को एक गैर-विभागीय CME कार्यक्रम में एचओडी ने छात्रा को बुलाया और शराब पीने का प्रस्ताव दिया। इनकार करने पर फोन और मैसेज कर बार-बार दबाव बनाया।
व्हाट्सएप डीपी बदलने की मांग: 4 जनवरी 2025 को एचओडी ने छात्रा की व्हाट्सएप डिस्प्ले पिक्चर बदलने के लिए कहा और पुरानी तस्वीर को लेकर अनुचित टिप्पणी की।
थीसिस अप्रूवल के बदले ‘पार्टी’ का प्रस्ताव: 7 जनवरी को थीसिस अप्रूवल के दौरान एचओडी ने अप्रूवल के बदले “पार्टी” करने का सीधा प्रस्ताव रखा।
अनुचित व्यक्तिगत टिप्पणियां: 10 जनवरी को छात्रा के कपड़ों और पसंदीदा रंगों पर निजी टिप्पणी की गई, जिससे वह असहज महसूस करने लगी।
शारीरिक उत्पीड़न का आरोप: छात्रा का कहना है कि एचओडी ने अनुचित शारीरिक संपर्क किया, जिससे वह डर और घबराहट में आ गई।
अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में जबरन भाग लेने का दबाव: छात्रा का दावा है कि एचओडी उसे जबरदस्ती अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और एक्सपोजर विजिट में भेजने के लिए दबाव बना रहे थे।
छात्रा ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार
छात्रा ने अपनी शिकायत में लिखा कि वह अखिल भारतीय कोटा (AIQ) से आई है और छत्तीसगढ़ में उसका कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं है। इस वजह से वह मानसिक तनाव में है और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की चुप्पी, छात्रों में आक्रोश
छात्रा की शिकायत के बाद कॉलेज के अन्य छात्र भी सकते में हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अब तक मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अब देखना होगा कि निदेशालय चिकित्सा शिक्षा (DME) इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या पीड़िता को न्याय मिल पाएगा
दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला वोट नहीं डाल पाए, तीन अधिकारी निलंबित