रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय पर कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश सिंह बैस को व्हाट्सएप पर धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित राकेश बैस ने पुलिस के उच्च अधिकारियों समेत प्रदेश के डीजीपी अरुण देव गौतम से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक ने उन्हें जान से मारने और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।
व्हाट्सएप पर दी गई धमकी
राकेश बैस के मुताबिक, 27 फरवरी की रात 10:30 से 11 बजे के बीच विकास उपाध्याय ने उन्हें व्हाट्सएप मैसेज कर भद्दी बातें कही और जान से मारने की धमकी दी। बैस का आरोप है कि विकास उपाध्याय ने कहा, “मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है, मेरे गुंडे तेरी जान ले लेंगे, तेरे बच्चों को भी खत्म कर दूंगा।”
राजनीतिक रंजिश की आशंका
राकेश बैस ने बताया कि वे पिछले 35 वर्षों से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में विकास उपाध्याय की हार के बाद से वह राजनीतिक दुश्मनी रख रहे हैं।
इसके अलावा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार से वह नाराज थे, और इसी वजह से उन्होंने धमकी दी।
पहले भी झूठे केस दर्ज कराने का आरोप
राकेश बैस ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक रहते हुए विकास उपाध्याय ने उनके परिवार पर झूठे केस दर्ज करवाए और उनकी बुजुर्ग मां को सोसायटी से बाहर निकालने की साजिश रची।
परिवार की सुरक्षा को खतरा, निष्पक्ष जांच की मांग
पीड़ित राकेश बैस ने कहा कि इस धमकी के बाद उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को गंभीर खतरा है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और विकास उपाध्याय पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट सार्वजनिक
राकेश बैस ने व्हाट्सएप चैट और कॉल लॉग के स्क्रीनशॉट सार्वजनिक किए, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में क्या कदम उठाती है और क्या पूर्व विधायक पर कोई कार्रवाई की जाती है।