बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ‘संप्रभुता’ की जगह ‘सांप्रदायिकता’ शब्द का उच्चारण किया, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूजा विधानी, जो भाजपा की नेता हैं, ने महापौर पद की शपथ लेते समय गलती से ‘संप्रभुता’ (sovereignty) के स्थान पर ‘सांप्रदायिकता’ (communalism) कहा। इस त्रुटि के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।