-भव्य मंच के साथ हजारों लोगों की बैठक व्यवस्था के लिए लगाए गए पंडाल
दुर्ग । दुर्ग की नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार व 60 वार्ड के पार्षदगण कल 1 मार्च को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे। नगर निगम मुख्यालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुबह 10.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। समारोह को लेकर जोरदार तैयारियां की गई है। भव्य मंच बनाए गए है, वहीं अतिथियों समेत हजारों लोगों के बैठने के लिए पंडाल लगाए गए है। इसके अलावा निगम परिसर स्थित महापौर कक्ष में विशेष रंग-रोगन किया गया है। साथ ही सिविल लाईन स्थित महापौर का सरकारी बंगला सज धजकर तैयार हो गया है। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा होंगे। अध्यक्षता सांसद विजय बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, साजा विधायक ईश्वर साहू, छग राज्य हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमेन भूपेंद्र सवन्नी, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा मौजूद रहेंगे। समारोह में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती अलका बाघमार सहित 60 निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। नए निगम परिषद् में भाजपा के 40 पार्षद चुनकर आए है। भाजपा पार्षदों के अलावा कांग्रेस के 12 पार्षद और 8 निर्दलीय पार्षद शपथ ग्रहण करेेंगे। आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा बैठक में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी,दिनेश नेताम,आरके जैन, सहायक अभियंता वीपी मिश्रा, गिरीश दीवान, राजेन्द्र ढाबाले, संजय ठाकुर, रेवा राम मनु,धर्मेंद्र मिश्रा, एसके केलवानी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
-नई महापौर अलका बाघमार को कार्य करने का मिला बेहतर मौका
दुर्ग नगर निगम की नई महापौर अलका बाघमार कल शपथ ग्रहण करेगी। निगम के इस नए परिषद् में नई महापौर अलका बाघमार को काम करने का सबसे बेहतर मौका मिला है। केन्द्र, राज्य व निगम के ट्रिपल इंजन के साथ सामान्य सभा मेंं भाजपा पार्षदों का बहुमत होगा। उनके सामने शासन की योजनाओं का शहरवासियों को लाभ दिलवाने व विकास कार्यों की गति बढ़ाने की बड़ी चुनौती भी होगी। जानकारों के मुताबिक काम के प्रति लगन, समर्पण और जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निवर्हन अलका बाघमार की कार्यशैली रही है। चाहे निगम के पार्षद के रूप में वार्ड का विकास करना रहा हो या फिर संगठन में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभालने की बात हो अलका बाघमार ने यह काम बखूबी से किया है। इसलिए माना जा रहा है कि महापौर के रूप में अलका बाघमार काम करने के मसले में मिशाल साबित करेगी।